टिक टॉक यूजर्स के लिए अच्छी खबर, मुकेश अम्बानी खरीद सकते हैं कंपनी
भारत से बैन किए जाने के बाद टिक टॉक भारत में फिर दाखिल होने के तैयारी में दिख रहा है. चीन की कंपनी बाइट डांस रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ भारत में अपने वीडियो एप बिजनेस टिक टॉक में इन्वेस्टमेंट के लिए बातचीत कर रही है.
हालांकि, अभी तक फाइनल डील तक बात नहीं पहुंच पाई है. दोनों ही कंपनियों ने ना तो अभी तक इस बात की पुष्टि की है और न ही इसका खंडन किया है.
29 जून से ही टिक टॉक ऐप भारत में बैन है और इसके साथ ही चीन के कई और ऐप्स भी बैन किए जा चुके हैं. भारत टिक टॉक के लिए चीन के बाद सबसे बड़ा मार्केट है. यही वजह है कि बाइट डांस इंडिया में फिर से अपने कारोबार फैलाने के लिए रिलायंस के साथ बात कर रही है. अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी टिक टॉक को खरीदने की दौड़ में शामिल है.