कैसे मिटी Hanuman ji की भूख | धर्म
एक दिन, तीनों लोकों में विचरण करने वाले देवर्षि नारद मुनि, श्रीकृष्ण के पास पहुँचे। उनके मन में एक जिज्ञासा थी। उन्होंने श्रीकृष्ण से पूछा, “हे प्रभु! मैंने सुना है कि आपके प्रिय भक्त Hanuman की भूख इतनी असीम है कि तीनों लोकों के अन्न से भी उसे शांत कर पाना असंभव है। क्या यह सत्य है? मैं इस अद्भुत शक्ति का प्रत्यक्ष दर्शन करना चाहता हूँ।”
श्रीकृष्ण, जो अपने भक्तों की महिमा दिखाने और अपनी लीलाओं से संसार को ज्ञान देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, मंद-मंद मुस्काए। उन्होंने नारद से कहा, “देवर्षि, आप स्वयं देखेंगे कि कैसे भक्ति की शक्ति भौतिक सीमाओं को पार कर जाती है।” आगे क्या हुआ, यह जानने के लिए देखिए यह वीडियो.
ऐसी ही बेहतरीन जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लें.