कभी ख़्वाबों में दाद भी दे जाया करो
बड़े हो तो इतना बड़प्पन भी दिखाया करो,
छोटी मोटी बातों में औकात पे मत आया करो।
*********
जब भी मुँह खोलते हो बर्बादी की ही बातें करते हो,
मसीहा हो…कभी किसी का घर भी तो बसाया करो।
*********
ये तो पता है सब से छुपकर पढ़ते हो मुझको,
ख्वाबों मे कभी आकर ज़रा दाद भी दे जाया करो।
*********
ठंड का समय था तो चल गया…अब तो सफाई रखना,
महीने मे एक बार नहीं अब दो बार तो नहाया करो।
*********
भ्रूण हत्या करके महिला उत्थान की बातें करते हो,
मेरी मानो नवरात्रे में तुम कन्या मत जिमाया करो।
*********
दिन-दिन भर हिचकियाँ आती रहती है मुझको,
आठों पहर में कभी तो हमको ज़रा भुलाया करो।
*********
सामने आते ही मेरे चेहरा लाल हो जाता है तुम्हारा,
ज़माने को खबर हो जाए…इतना भी तो ना शर्माया करो।
*********
जिसे देखो प्रवचन वाचक बना फिर रहा “उज्जैनी”
यूँ भेड़ों की तरह भीड़ के पीछे मत जाया करो।
******