विद्या बालन की फ़िल्म शेरनी का टीजर हुआ रिलीज, दिखे जंगल के सीन्स
विद्या बालन (Vidya Balan) हमेशा अलग फिल्मों और किरदारों को करने के चलते चर्चा में रहती हैं. ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्म शेरनी (Sherni) आजकल सुर्खियों में हैं, जिसका टीजर रिलीज हो गया है.
कैसा है टीजर
टीजर की शुरुआत में जंगल का एक सीन दिखता है और बैकग्राउंड में विद्या बालन कहती सुनाई देती हैं- ‘जंगल कितना भी घना क्यों न हो, शेरनी अपना रास्ता ढूंढ ही लेती है.’ वहीं टीजर में विद्या बालन के कुछ लुक्स भी दिख रहे हैं. इसके साथ ही एक सीन में विद्या दो पुलिसकर्मियों के साथ नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/CPhwA9bHtXF/?utm_source=ig_web_copy_link
इस दिन आएगा ट्रेलर
फिल्म में विद्या बालन के साथ शरत सकेसना, मुकुल चड्ढा, विजय राज और इला अरुण सहित कई और कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ‘न्यूटन’ फेम निर्देशक अमित मसुर्कर ने शेरनी का निर्देशन किया है, जिसका ट्रेलर 2 जून को रिलीज होगा.