इन जगहों पर सेल्फी ली तो सीधे जेल जाएंगे आप
चलती ट्रेन या पटरी पर सेल्फी लेने का शौक आपको जेल भिजवा सकता है. रेल में सेल्फी के दौरान बढ़ते हादसे देख रेल मंत्रालय ने डैंजर जोन में सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है. पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के अफसरों ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है. आरपीएफ और जीआरपी को आदेश दे दिए गए हैं. आरपीएफ जीआरपी चलती ट्रेन में फोटो लेने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर लेंगी. ऐसे लोगों को गिरफ्तार करके उनसे जुर्माना वसूला जाएगा फिर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.
टिकटॉक के वीडियो बनते हैं हादसों की वजह
रेल मंत्रालय के पास युवा यात्रियों के चलती ट्रेन के ऊपर चढ़कर या फिर कोच गेट पर लटककर टिक टॉक वीडियो बनाने के मामले बड़ी संख्या में पहुंचे. इस दौरान कई लोग ओएचई लाइन की चपेट में आ गए तो गई कोच गेट पर लटकने के चलते पोल से टकराकर जान गवा बैठे. एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक ट्रैक के किनारे चलते हुए ट्रेन आने का वीडियो बना रहा था. चालक ने हॉर्न बजाया. वह अपना डायलॉग बोलता रहा. इंजन की टक्कर लगी और उसकी मौत हो गई. हादसे होने के बाद लोगों ने रेल टिकट दिखाकर एक्सीडेंटल क्लेम कर दिए. तब रेल मंत्रालय ने डैंजर जोन में सेल्फी पर प्रतिबंध लगाया
कौन से हैं रेलवे के डेंजर जोन
चलती ट्रेन में कोच गेट पर लटककर सेल्फी लेना.
रेल ट्रैक पर खड़े होकर वीडियो या सेल्फी लेना.
ट्रेन की छत या फिर दो कोचों के बीच कपलिंग पर खड़े होकर सेल्फी लेना.
रेल क्रॉसिंग पर दोनों बूम के बीच खड़े होकर सेल्फी लेना.
ओएचई या पावर सप्लाई ऑफिस के पास खड़े होकर वीडियो बनाना.
ट्रेन के आगे या रेल ओवरब्रिज और एक्सेलरेटर पर खड़े होकर सेल्फी लेने पर प्रतिबंध.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।