मोबाइल गेम की लत ऐसी कि 18 दिन में 9 शहर के चक्कर काट आई यह लडकी
मोबाइल की लत कितनी खतरनाक हो सकती है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक लड़की गेम खेलते-खेलते नौ शहरों का चक्कर काट आई. उत्तराखंड के पंतनगर से चलते हुए लड़की जब दिल्ली पहुंची तो उसे एक पुलिस वाले ने रोक लिया. लड़की से जब पूछताछ की गई तो उसने सारी हकीकत बयां कर दी.
बताया जाता है कि 18 दिन पहले पंतनगर थाना क्षेत्र के झा कॉलोनी से एक किशोरी कहीं गायब हो गई थी. किशोरी के अभिभावकों ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिली. खबर है कि किशोरी चलते-चलते जब दिल्ली पहुंची तो एक पुलिस वाले ने उसे रोक लिया. पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसने अपने फोन में टैक्सी ड्राइवर-2 गेम डाउनलोड किया था. लड़की ने बताया कि उसे गेम इतना पसंद आया कि वह उसे बीच में छोड़ना नहीं चाहती थी. यही कारण है कि उसने घर से कुछ पैसे लिए और निकल गई.
लड़की के मुताबिक, उसने 18 दिनों तक लगातार एक शहर से दूसरे शहर का चक्कर लगाया. इन 18 दिनों में वह लगातार एक से दूसरी गाड़ी में सफर करती रही. उसने यह सफर अलग-अलग बसों में पूरा किया. वह बस में ही सफर करते-करते सो जाती थी और बस जहां रुकती थी, वहीं खाना खा लेती थी. एक शहर में पहुंचकर वह फिर दूसरे शहर के लिए निकल जाती थी.
घर से निकलने के बाद वह किच्छा से बरेली होते हुए लखनऊ, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, अहमदाबाद, पूना, दिल्ली आदि शहरों में घूमती रही. किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
