फेसबुक के नए फीचर से चुनें सिर्फ अपनी पसंद के पोस्ट
फेसबुक ने एक नया फीचर जारी किया है जिसका टाइटल ‘वाय एम आई सीइंग दिस पोस्ट’ (Why am I seeing this post) है। इस फीचर की मदद से यूजर अपनी न्यूज फीड पर आने वाले गैर जरूरी पोस्ट से छुटकारा पा सकते हैं, जो ग्रुप, पेज और फ्रेंड्स के द्वारा पोस्ट किए जाते हैं। इस फीचर से लोग अपनी न्यूजफीड पर चलने वाली पोस्ट और विज्ञापन पर टैब करके उसके ऊपर आने वाले विकल्प ‘वाय एएम आई सीइंग दिस पोस्ट’ पर जाकर शिकायत कर सकते हैं कि वह आपकी प्रोफाइल पर क्यों दिखाया जा रहा है। बताते चलें कि इससे पहले फेसबुक को कई विवादों का सामना करना पड़ा था, जिसमें उसपर जानकारी का गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे। ऐसे में फेसबुक का यह पहला कदम है। इससे यूजर खुद अपनी न्यूज फीड को नियंत्रित कर पाएंगे। यह पहला समय है जब फेसबुक खुद जानकारी जुटा रहा है कि एप में पोस्ट की रैकिंग खुद कैसे काम करती है। दरअसल, फेसबुक ने साल 2014 में ‘वाय एम आई सीइंग दिस एड’ को लॉन्च किया था और अब इसको बेहतर बनाने पर काम हो रहा है। इस सुधार के साथ फेसबुक का उद्देश्य है कि लोग अपनी जरूरत के अनुसार अपनी न्यूजफीड को संवार सकें।