इंटेक्स के नए बजट स्मार्टफोन देंगे आपकी जेब को सुकून
भारतीय मोबाइल बाजार में इंटेक्स ने अपने दो एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स इंटेक्स एक्वा लायंस एन-1 और इंटेक्स लायंस टी-1 लाईट जारी किये हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 4जी वोल्टे सपोर्ट मौजूद है। इनकी कीमत क्रमश: 2,823 रुपये और 3,899 रुपये रखी गई है।
दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
दोनों ही फोन के डिस्प्ले, बैटरी और एसडी कार्ड के सपोर्ट की बात छोड़ दें तो लगभग सभी स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। एक्वा लायंस एन-1 में 4-इंच का डिस्प्ले दिया गया है तो वहीं लायंस टी-1 लाईट में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5-इंच का डिस्प्ले मौजूद है। दोनों ही फोन में 1जीबी रैम के साथ क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इनकी इंटरनल मेमोरी 8जीबी है। लायंस एन-1 की इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, वहीं टी-1 लाईट में स्टोरेज को बढ़ाकर 64 जीबी तक किया जा सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि ये दोनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलते हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। लायंस ए-1 की बैटरी 1400एमएएच की है वहीं टी 1 लाईट की बैटरी 2200 एमएएच की है। कैमरे की बात करें तो एक्वा लायंस एन-1 के रियर में 2एमपी का कैमरा और फ्रंट में वीजीए कैमरा दिया गया है। वहीं, लायंस टी-1 लाईटके रियर में 5एमपी का कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए फ्लैश के साथ 2एमपी का कैमरा मौजूद है।