अनकही

Spread the love

शैलेन्द्र “उज्जैनी” vshailendrakumar@ymail.com

बिन बोले ही मेरी बातों को वो कैसे जान जाता है,
बिन शब्दों की जुबान को पढ़ना शायद उसे आता है।
*************
कहता फिरता है कि मुझे कभी याद नहीं करता वो,
समझ नहीं आता तकिया रोज़ धूप में क्यों सुखाता है
*************
कहीं दुपट्टा भी कंधे से ज़रा खिसकता नही है लोगों,
ये शहर में लड़कियों की चुनरियाँ कौन चुरा जाता है?
*************
साथ वालों का तो गुजारा भी मुश्किल से चलता है
उसी मद पर हर साल नई कार कहाँ से लाता है?
*************
बचपन कहाँ परवाह करता है गम-ए-बरसात की
जवानी आते-आते जुड़ जाता ग़मों से ही नाता है।
*************
वो आगे -आगे और हम पीछे -पीछे भागते फिरते हैं,
खुशियों से क्या हमारा बस इतना ही नाता है?
*************
अब कहाँ पहले सा सोने की चिड़ियाँ वाला हिन्दोस्तान ,
सालों हुए चिड़ियों का झुंड भी नजर नही आता है।
*************
किस- किस को कोसे “उज्जैनी” ओर किसकी बात करे,
बेतरतीब* उतारा कागज़ पर लिखना उसे कहाँ आता है?
*************

* बिना तरीके से (आड़ा तिरछा काम)

                             ****

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  जितने तारे समेटने है समेट लेना मेरे चाँद
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange