भारत में मिली सांप की नई प्रजाति का नाम रखा गया है हैरी पॉटर के इस किरदार पर

Spread the love

हैरी पॉटर का किरदार सलाज़र स्लीदरीन यानी नागेश नागशक्ती याद है? जिसने हॉगवर्ट्स में एक रहस्यमयी तहखाना बनाया था ताकि मगलू बच्चों को मार सके. यह किरदार सांपों से बातें कर सकता था. बहरहाल हम उसकी बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भारत में सांप की एक प्रजाति को हैरी पॉटर फ़िल्म के इस किरदार का नाम दिया गया है.

नार्थ ईस्ट के जंगलों में सांपो की एक नई प्रजाति की खोज हुई है जिसे इसी कैरेक्टर के नाम पर सलाज़र पिट वाइपर नाम दिया गया है. पिट वाइपर की यह प्रजाति मुख्य रूप से पूर्वी और दक्षिण पूर्वी एशिया में पाई जाती है.
देखने में बेहद खूबसूरत हरे रंग का यह सांप अपनी प्रजाति के अन्य सांपों से जरा अलग है. सामान्यतः इनमें मेल सांपों के गर्दन के पास नारंगी और लाल रंग के धब्बे पाए जाते हैं.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  बक्से में रखे 5 लाख रूपये खा गए दीमक, पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange