भारत में मिली सांप की नई प्रजाति का नाम रखा गया है हैरी पॉटर के इस किरदार पर
हैरी पॉटर का किरदार सलाज़र स्लीदरीन यानी नागेश नागशक्ती याद है? जिसने हॉगवर्ट्स में एक रहस्यमयी तहखाना बनाया था ताकि मगलू बच्चों को मार सके. यह किरदार सांपों से बातें कर सकता था. बहरहाल हम उसकी बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भारत में सांप की एक प्रजाति को हैरी पॉटर फ़िल्म के इस किरदार का नाम दिया गया है.
This wonderful news really checks all the boxes for me. https://t.co/KzaunzYMsm
— Ryan Marino, MD (@RyanMarino) April 22, 2020
नार्थ ईस्ट के जंगलों में सांपो की एक नई प्रजाति की खोज हुई है जिसे इसी कैरेक्टर के नाम पर सलाज़र पिट वाइपर नाम दिया गया है. पिट वाइपर की यह प्रजाति मुख्य रूप से पूर्वी और दक्षिण पूर्वी एशिया में पाई जाती है.
देखने में बेहद खूबसूरत हरे रंग का यह सांप अपनी प्रजाति के अन्य सांपों से जरा अलग है. सामान्यतः इनमें मेल सांपों के गर्दन के पास नारंगी और लाल रंग के धब्बे पाए जाते हैं.