चमगादड़ों ने मचा रखा है बवाल, फिर एक नया वायरस | Nipah virus in kerala
आप लोगों में से अधिकतर लोग यह जानते होंगे कि कोरोना वायरस चमगादड़ से इंसानों में फैला था ( Nipah virus in India ). अब एक और वायरस प्रकाश में आ रहा है, जो भारत के दक्षिण में बवाल मचाये हुए है. इसका नाम है निपाह वायरस. नमस्कार आप देख रहे हैं wordtoword news और आज हम आपको इस वायरस के बारे में वह सब कुछ बतायेंगे, जो आपको जानना चाहिए.
खौफ ऐसा कि स्कूल कॉलेज तक बंद
निपाह वायरस का खौफ ऐसा है कि केरल में इसके छह केस मिलने के बाद कोझिकोड में 24 सितंबर 2023 तक के लिए सभी स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों को आइसोलेशन में रखा गया था. भारत में इस वायरस का पहला केस भी केरल के कोझिकोड में ही मई 2018 में देखने को मिला था.भगवान राम के दादाजी का नाम क्या था जानने के लिए यहां क्लिक करें
फ्रूट बैट में पाया जाता है यह वायरस
यह वायरस मुख्य रूप से फ्रूट बैट यानी चमगादड़ में पाया जाता है. इस वायरस से उस चमगादड़ को कोई बीमारी नहीं होती है. हालांकि उस चमगादड़ से दूसरे जानवरों में यह वायरस फैल सकता है. दूसरे जानवरों में फैलने के बाद यह उन्हें बीमार कर सकता है.
वायरस के लक्षणों को जानने के लिए पूरा वीडियो देखें