Pubg के दीवानों के लिए खुशखबरी, जल्दी ही नए नाम से भारत में दोबारा लॉन्च होगा गेम
PUBG Mobile की भारत में फिर से वापसी की बातें हो रही हैं. अभी तक करीब 50 बार PUBG Mobile की भारत में लॉन्चिंग को लेकर लीक रिपोर्ट आई होंगी लेकिन उसकी ना आधिकारिक पुष्टि हुई और ना ही पबजी मोबाइल को अभी तक भारत में लॉन्च किया गया.
अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि PUBG Mobile को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा, हालांकि लॉन्चिंग तारीख अभी भी एक राज ही है. पबजी मोबाइल की भारत में लॉन्चिंग Battlegrounds Mobile India के नाम से हो सकती है. कंपनी ने फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल का नाम भी बदल दिया है.
पिछले सप्ताह ही PUBG मोबाइल इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक टीजर जारी किया गया था लेकिन बाद में उसे डिलीट भी कर दिया गया. डिलीट होने से पहले कई यूजर्स ने वीडियो को देखा है और स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं.
Krafton ने PUBG मोबाइल के री-लॉन्च का टीजर इंस्ट्गारम पर भी जारी किया था जिसके साथ “All New PUBG MOBILE coming to India. Share with your Squadmates NOW!” कैप्शन इस्तेमाल किया गया था. कुछ महीने पहले कंपनी ने अपने एक बयान में कहा था कि वह स्थानीय सरकार की नियमों के मुताबिक डाटा की सिक्योरिटी करेगी. साथ ही डाटा को भी स्थानीय डाटा सेंटर में ही स्टोर किया जाएगा. यानी सब सही रहा तो जल्द ही आप नए नाम के साथ दोबारा इस गेम को खेल पाएंगे.