मॉडल ने कराई चेहरे की कॉस्मेटिक सर्जरी, बनी दुनिया की सबसे बड़े गालों वाली लड़की

Spread the love

इस दुनिया में कम ही लोग अपनी शक्लो सूरत से संतुष्ट रहते हैं. किसी को बड़ी आंखें चाहिए तो किसी को अपनी नाक छोटी लगती है. किसी को होठ पतले लगते हैं तो किसी को गाल पिचके हुए लगते हैं. ऐसी ही एक मॉडल की तस्वीरें वायरल हो रही है जिसने कई सर्जरी की बदौलत दुनिया की सबसे बड़े गाल वाली लड़की का तमगा पाया है.

जी हां, सर्जरी करवाने के बाद Anastasia Pokreshchuk अनास्तासिया पोक्रेजशुक के गाल दुनिया में सबसे बड़े हो गए हैं. यूक्रेन की रहने वाली इस मॉडल ने सर्जरी के बाद की और सर्जरी से पहले की कुछ तस्वीरें शेयर की तो लोगों ने हैरानी व्यक्त कर डाली.

सर्जरी और मेडिकल फिलर के जरिए अनास्तासिया की शक्लो सूरत इतनी बदल गई है कि उसे पहचानना मुश्किल हो जाएगा. हालांकि कई लोगों को अभी भी पुरानी वाली अनास्तासिया  ज्यादा भा रही है. लेकिन अनास्तासिया की सुने तो वो अपने नए रंग रूप से बहुत संतुष्ट है.

अनास्तासिया का कहना है कि जब मॉडलिंग करती थी तो अपने पिचके हुए गालों की वजह से काफी परेशान और मायूस रहती थी, उसे भरे हुए और उभरे हुए गालों की चाहत थी. 26 साल की उम्र में उसने फैसला किया कि वो अपने गालों को फेशियल इंजेक्शन की मदद से भरवाएगी और उसके गाल भी भरे हुए औऱ ऊंचे लगेंगे. इसके बाद दौर शुरू हुआ और अनास्तासिया को खुद याद नहीं कि उसकी कितनी मेडिकल सर्जरी हो चुकी हैं. अब उसके गाल दुनिया में सबसे उभरे हुए गाल हैं.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange