भारत में पहली बार इस शहर में बन रही है प्लास्टिक वेस्ट से सड़क
नोएडा प्राधिकरण के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गुरुवार को सेक्टर-129 के सामने एक्सप्रेसवे के बगल में प्लास्टिक वेस्ट मॉड्यूल से सड़क निर्माण शुरू कर दिया गया.
इसके लिए प्राधिकरण ने भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के साथ करार किया है. वहीं, भारत पेट्रोलियम का दावा है कि पूरे भारत में प्लास्टिक वेस्ट मॉड्यूल का प्रयोग कर सड़क बनाने का कार्य पहली बार नोएडा में किया जा रहा है. इससे वायु प्रदूषण में कमी का दावा किया जा रहा है.
यह सड़क 45 मीटर चौड़ी है. 500 मीटर लंबाई और 12 मीटर चौड़ाई में सड़क निर्माण कराया गया है. भारत पेट्रोलियम की ओर से उपलब्ध 450 गुना 450 एमएम साइज के प्लास्टिक कचरे के मॉड्यूल शीट को सड़क की सतह पर बिछाकर इसके ऊपर 40 व 50 एमएम साइज की दो लेयर बिटुमिन कंक्रीट की बिछाई जाएगी.
500 मीटर लंबाई की सड़क पर करीब 35 मिट्रिक टन प्लास्टिक कचरे का उपयोग होगा. हालांकि, प्लास्टिक कचरे से सड़क निर्माण कई जगहों पर हो चुका है. अधिकारियों का कहना है कि अगर यह मॉड्यूल सफल होता है तो इसे अन्य सड़कों के निर्माण में उपयोग किया जाएगा. इसकी बराबर निगरानी की जाएगी.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।