जानिए इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा किन शब्दों का इस्तेमाल किया

Spread the love

ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी से संबंधित संगठन ऑक्सफोर्ड लैंग्वेजेज ने कहा है कि कोरोना वायरस शब्द इस साल अप्रैल तक सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाले अंग्रेजी शब्दों और संज्ञाओं में से एक रहा है. इसके साथ ही कोरोना महामारी से जुड़े अन्य शब्द भी पूरे साल चर्चित रहे हैं.

वर्ड ऑफ द ईयर प्रक्रिया के तहत इस वर्ष किसी एक शब्द को तय करना बेहद मुश्किल हो रहा है. दरअसल इस एक साल में नए शब्दों की भरमार रही है. वर्ड्स ऑफ अनप्रेसेडेंटेड ईयर रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉकडाउन, डब्ल्यूएफएच (वर्क फ्रॉम होम), सपोर्ट बबल्स जैसे शब्दों का भी इस वर्ष खूब इस्तेमाल हुआ. अगर भारत की बात करें तो ई-पास जैसे शब्द का लोगों ने व्यापक इस्तेमाल किया.

इस संगठन की रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि, कोरोना वायरस की कहानी 1960 के दशक से जुड़ी है, लेकिन तब इसका इस्तेमाल वैज्ञानिक और चिकित्सा जगत से जुड़े लोग ही करते थे. इस साल अप्रैल तक यह सर्वाधिक इस्तेमाल किए गए शब्दों में से एक बन गया. मई तक कोविड-19 शब्द इससे आगे निकल गया. इनके अलावा सोशल डिस्टेंसिग, मास्कअप, सुपरस्प्रेडर, क्वारंटाइन, आइसोलेशन जैसे शब्द भी लोगों के बीच छाए रहे हैं.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  नेशनल लॉ स्कूल के कॉन्वोकेशन में 48 में 18 गोल्ड मेडल्स अकेले ले गयी यह लड़की
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange