दुनिया के सबसे विशालकाय कैमरे ने ली 3200 मेगापिक्सल की तस्वीर, सुलझाएगा ब्रह्मांड के रहस्य
स्टैनफोर्ड रिसर्चर्स ने अब तक के सबसे विशालकाय सेंसर्स का इस्तेमाल करते हुए 3200 मेगापिक्सल की एक डिजिटल तस्वीर ली है. ये सेंसर्स दुनिया के सबसे विशालकाय कैमरा का एक हिस्सा हैं. SLAC नैशनल एक्सेलेरेटर लेबोरेटरी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. इस कैमरे को चिली के एलएसएसटी टेलिस्कोप में लगाया जाएगा. इस कैमरे की मदद से वैज्ञानिक डार्क एनर्जी और डार्क मैटर्स को स्टडी कर पाएंगे. साथ ही वे इनकी मदद से डार्क मैटर्स पर अब तक की सबसे बड़ी एस्ट्रोनॉमिकल मूवी भी बनाएंगे.
इससे ली गयी तस्वीरें काफी बड़ी हैं. इसकी तस्वीरों का साइज क्या है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इससे ली गयी केवल एक तस्वीर को देखने के लिए आपको 378 4k अल्ट्रा हाई डेफिनेशन टीवी स्क्रीन्स की जरूरत पड़ेगी.
इन तस्वीरों में आप उन छोटे छोटे धूल कणों के साइज के ऑब्जेक्ट्स को भी देख सकते हैं जिन्हें दूसरे कैमरा कैप्चर ही नहीँ कर पाते हैं. इसका रिजोल्यूशन इतना है है कि आप इससे 15 मील की दूरी पर मौजूद गोल्फ बॉल को भी साफ साफ देख सकते हैं.
इस कैमरे में 189 सेंसर्स लगे हुए हैं जिन्हें चार्ज कपल्ड डिवाइस (सीसीडी) कहा जाता है. इनमें से प्रत्येक 16 मेगापिक्सल की क्षमता रखता है. सीसीडी यूनिट्स में पैकेज्ड होते हैं जिनको राफ्ट्स कहा जाता है. इनसे मिलकर कैमरा का फोकल प्लेन तैयार होता है. कुल मिलाकर इसमें 21 राफ्ट्स हैं साथ ही 4 एडिशनल राफ्ट्स भी हैं लेकिन उनका इस्तेमाल तस्वीरें लेने के लिए नहीं किया जाता है.
सब मिलाकर जो फोकल प्लेन तैयार होता है वो 3.2 बिलियन पिक्सल्स का होता है. इस कैमरे में अभी और भी कई सुधार होने बाकी हैं. जिसके 2021 के मध्य तक पूरा हो जाने का अनुमान है

