बिग बॉस सीजन 14 में अपनी एंट्री की खबर पर यशराज ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कुछ कहा
बिग बॉस शो को लेकर फैंस की बेकरारी बढ़ती जा रही है. हर बार की तरह इस बार भी शो में कौन-कौन शामिल हो रहा है, इसको लेकर अभी से अटकलें शुरू हो गयी हैं. ऐसी चर्चाएं हैं कि शो में रैप का तड़का लगाने के लिए मेकर्स हाल ही में ‘रसोड़े में कौन का था’ से मशहूर हुए रैपर यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) को शामिल कर सकते हैं. यशराज ने हाल ही में इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई को बयान किया है.
यशराज ने अपनी बिग बॉस में जाने की खबरों को गलत बताते हुए कहा है कि अभी मैं बिग बॉस में नहीं जा रहा हूं. यशराज का कहना है अभी मैं एक म्युजीशियन के तौर पर खुश महसूस कर रहा हूं और मुझे अपने फैन्स को ऐसे ही एंटरटेन करके अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि मैं खुद को और बेहतर बनाने और आगे ले जाने पर काम कर रहा हूं और अभी मैं शो के मेकर्स का ये प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं करूंगा.
यानी सीजन में तो यशराज को आप बिग बॉस में नहीं देख पाएंगे.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।