केजीएफ चैप्टर 2 का पोस्टर हुआ जारी, अधीरा के लुक में दिखे संजय दत्त
29 जुलाई 2020 को संजय दत्त अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज उनके इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म केजीएफ -2 के मेकर्स ने उन्हें खास गिफ्ट दिया है, और उनके जन्मदिन के अवसर पर मोस्ट अवटेडेड फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ से संजय दत्त का खतरनाक विलेन ‘अधीरा’ का लुक रिलीज कर दिया गया है.
अपने इस लुक में संजय हाथ में एक तलवार लिए हुए दिख रहे हैं. कवच पहने हुए और सिर पर टैटू के साथ संजय दत्त बेहद खतरनाक दिख रहे हैं. इस पोस्टर को फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने शेयर किया है और फिल्म का भाग होने के लिए संजय दत्त का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग के अगले शेड्यूल के शुरू होने की उम्मीद भी जताई है. संजय दत्त ने भी पोस्टर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है.
इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं जिनका नाम अधीरा है. केजीएफ में इस नाम को कई बार लिया गया था ,लेकिन चेहरा नहीं दिखाया गया था. इस पोस्टर के कुछ समय पहले अधीरा के लुक का स्केच खूब वायरल हुआ था और इसी के साथ प्रशंसकों का उत्साह अपने चरम पर था. वहीं निर्माताओं ने एक साल पहले केजीएफ चैप्टर 2 का पहला पोस्टर लॉन्च किया था, जिसमें रहस्यमयी अधीरा से परिचित करवाया गया था. अब फिल्म का पोस्टर सामने आते ही संजय दत्त के फैंस ट्विटर पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं और देखते देखते संजय दत्त का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. यह फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।