भारत में बनी दुनिया की पहली रियूजेबल पीपीई किट, 10 बार कर सकेंगे इस्तेमाल
भारत में दुनिया की पहली दोबारा उपयोग की जाने योग्य पीपीई किट तैयार हुई है जो सार्स-कोव-2 वायरस के खिलाफ 99.99 प्रतिशत तक सुरक्षा देती है. इसे तमिलनाडु की लायल टेक्सटाइल मिल कंपनी ने तैयार किया है. यह रीयूजेबल पीपीई किट सभी आवश्यक परीक्षणों को पास करने में सफल रही है. इसके उत्पादन में निर्माता कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज व स्विट्जरलैंड की एक कंपनी का साथ भी मिल गया है.
इस रीयूजेबल पीपीई किट का नाम ‘वायरल शील्ड’ रखा गया है. इसने वायरस परीक्षण, सिंथेटिक ब्लड टेस्ट और एसबीपीआर टेस्ट पास कर लिए हैं. इस पीपीई किट को बनाने में रोगाणुरोधी कपड़ा इस्तेमाल किया गया है जो वायरस या बैक्टीरिया के विकास को रोकता है.
दस बार कर सकेंगे इस्तेमाल
निर्माता कंपनी के चेयरमैन वल्ली एम रामास्वामी का कहना है कि इस पीपीई किट को दस बार धोया जा सकता है और इतनी ही बार स्टेरेलाइज करके दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. यह दुनिया की पहली ऐसी पीपीई किट है जिसने वायरल पेनिट्रेशन टेस्ट को पास किया है.
त्वचा के लिए सुरक्षित –
पीपीई किट में स्विस तकनीक का इस्तेमाल हुआ है, जिससे यह एलर्जी आदि से त्वचा को शत फीसद सुरक्षा देता है. इसके निर्माण में 72 प्रतिशत बायो आधारित सामग्री का इस्तेमाल हुआ.