एलियन से बात करने की जुगत लगा रहा है चीन, सितंबर में शुरू होगी कोशिश

Spread the love

सारी दुनिया जब कोविड 19 महामारी से जूझ रही है चीन फिर भी रोज कुछ न कुछ नया करता ही जा रहा है. ताजा खबर यह है कि अब चीन दूसरी दुनिया के लोगों को खोजने मे अपने हाथ आजमाने वाला है. यह काम चाइना 500 मीटर अपर्चर वाले स्फेरिकल टेलिस्कोप की मदद से करेगा. इस टेलिस्कोप की मदद से चीन सितम्बर में एलियंस के सिग्नल्स खोजने की शुरुआत करेगा. इसे संक्षेप में FAST ( Five hundred meter Aperture Spherical radio Telescope ) कहते हैं. फास्ट का डायमीटर 1640 फ़ीट का है लेकिन यह एक समय में रिसीवर पर केवल 948 फ़ीट के सेगमेंट में ही फोकस कर सकता है.

चीन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उनके इस प्रयोग से वर्तमान में चल रही किसी भी वैज्ञानिक मिशन में कोई भी बाधा नहीं पहुंचेगी. अलबत्ता भविष्य में किसी अनजान सभ्यता की तरफ से हमें कोई सिग्नल जरूर मिल सकता है. हालांकि के हमसे ज्यादा विकसित या बुद्धिमान होंगे इसकी उम्मीद वैज्ञानिकों को नहीं है. सामान्यतः रेडियो सिग्नल्स धरती पर पल्सर से आते रहते हैं. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि अगर हमारे आसपास कोई एलियन है जो हमें रेडियो सिग्नल भेज रहा है या उसे कैच करने की क्षमता रखता है तो फास्ट उन्हें पहचानकर उन्हें खोजने के काम को गति प्रदान करेगा.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  कभी देखा है एक दिन में 16 सूर्योदय?
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange