सुरक्षाबलों ने किया पुलवामा जैसे हमले को नाकाम, वीडियो में देखिए पूरी घटना
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को पुलवामा जैसे आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया. यहां के राजपुरा रोड पर शादीपुरा के पास एक सफेद रंग की सेंट्रो कार मिली, जिसमें आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया गया. कार के अंदर ड्रम में एक्सप्लोसिव रखा था. कार का पता चलने के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास का इलाका खाली करा लिया. इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड ने कार को उड़ा दिया. शक है कि जैश के निशाने पर सीआरपीएफ के 400 जवान थे.
#JammuKashmir: In-situ explosion of the vehicle, which was carrying IED, by Police in #Pulwama.
Major IED blast averted by timely input, action by security forces in Pulwama
(Video: ANI)
Read
https://t.co/IVODoTOCwR pic.twitter.com/yrEQ91PlaK
— The Times Of India (@timesofindia) May 28, 2020
कार में 40 से 50 किग्रा एक्सप्लोसिव होने का अनुमान है. पुलवामा पुलिस को पिछले एक हफ्ते से खबर मिल रही थी कि जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी मिलकर आत्मघाती हमला करने वाले हैं. उनके पास एक सेंट्रो कार है, जिसका वह इस्तेमाल कर सकते हैं. बुधवार शाम पुलवामा पुलिस ने सीआरपीएफ, आर्मी और एसओजी पार्टी के जरिए घेराबंदी की. जिस गाड़ी में एक्सप्लोसिव होने की खबर थी वह जब नाका पार्टी के पास आई तो आर्मी ने वॉर्निंग फायर किया. इसके बाद ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. सुरक्षाबलों ने वाहन को कब्जे में ले लिया. इस हमले को हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी आदिल और एक जैश का आतंकी अंजाम देने वाला था. कार को आदिल चला रहा था. बाद में वाहन को धमाका कर उड़ा दिया गया. कार पर स्कूटर की नंबर प्लेट लगी थी, जिसका रजिस्ट्रेशन कठुआ जिले का मिला है. सीआरपीएफ ने पूरी टीम को बधाई दी है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
The timely action by joint troops of #182Bn, #183Bn @crpfindia, @adgpi and @JmuKmrPolice neutralized the IED threat in Ayangund, Pulwama, Kashmir.
Congratulations to the brave men and the team effort which saved several lives. pic.twitter.com/WlCU3N7ITA
—
CRPF
(@crpfindia) May 28, 2020