यह डिवाइस आपके चलने फिरने और सांस लेने की गति से पता लगाएगी कोरोना संक्रमण का
अब इंसान के चलने-फिरने और सांस लेने की गति से पता चल सकेगा कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित है या नहीं. डिवाइस पूरी तरह से वायरसलेस है. इसमें लगा सेंसर इंसान के चलने-फिरने और सांसों की गति पर नजर रखते हैं.
ऐसे काम करती है डिवाइस
इस डिवाइस का नाम एमरॉल्ड है. इसे घर पर रखा जा सकता है. डिवाइस दीवार पर लगाकर वाईफाई से कनेक्ट करके अलर्ट रह सकते हैं. यह डिवाइस कोरोना पीड़ितों के अलावा सामान्य लोगों के लिए भी है जो संक्रमण से बचने के लिए सावधान रहना चाहते हैं.
A device from @MIT_CSAIL the Computer Science and Artificial Intelligence Laboratory could help doctors monitor Covid-19 patients remotely. via @TechCrunch https://t.co/lvMIwuSekY
— Massachusetts Institute of Technology (MIT) (@MIT) April 17, 2020
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस यह डिवाइस इंसानों की जरूरी शारीरिक एक्टिविटी पर नजर रखती है. डिवाइस से निकलने वाले वायरलेस सिग्नल इंसान के मूवमेंट का तरीका, नींद की आदत और व्यवहार के साथ सबसे अहम बात उनके सांस लेने की दर की जांचते हैं. आपके सांस लेने की दर किस प्रकार बदल रही है, इसके आधार पर भी अलर्ट होकर डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं.
इस डिवाइस को अमेरिका के मैसाच्युसेट्स यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है. फिलहाल इसका ट्रायल बॉस्टन में चल रहा है. यह डिवाइस सबसे ज्यादा फायदेमंद बुजुर्गों के लिए साबित होगी, क्योंकि उनमें कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है. इसकी मदद से मेडिकल डाटा भी हासिल किया जा सकेगा.

