क्या था स्पेनिश फ्लू जिससे भारत में गयी थी लाखों लोगों की जान

Spread the love

क्या आपको पता है कि कोरोना वायरस से पहले भी दुनिया में एक फ्लू ने कहर ढाया था? प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान 1918 में फैले स्पैनिश फ्लू ने दुनियाभर में 5 करोड़ से 10 करोड़ लोगों को अपना शिकार बनाया था. भारत में भी इस फ्लू ने जमकर तांडव मचाया था. उस समय देश में 14 लाख लोग इस बीमारी का शिकार बने थे.

स्पैनिश फ्लू

जानलेवा स्पैनिश फ्लू ने जून 1918 में भारत में पहली बार एंट्री की, उस समय तत्कालीन बॉम्बे में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. इसकी मुख्य वजह इस शहर में काफी भीड़भाड़ का होना था. 10 जून, 1918 को 7 पुलिसकर्मियों को बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद अगले कुछ हफ्तों में ये बीमारी बेहद तेजी से फैली. कई कंपनियों के कर्मचारी इसका शिकार बन गए. इनमें शिपिंग फर्म, बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट के कर्मचारी भी थे. इनके अलावा हॉन्गकॉन्ग और शंघाई बैंक के कर्मचारियों के अलावा और भी संस्थाओं में काम करने वाले इस गंभीर बीमारी की चपेट में आए.

इस फ्लू की चपेट में आए मरीजों को बुखार, हड्डियों में दर्द, आंखों में दर्द जैसी शिकायत थीं. इसकी वजह से महज कुछ दिन में मुंबई में कई लोगों की जान चली गई. अनुमान के मुताबिक जुलाई 1918 तक 1600 लोगों की मौत स्पैनिश फ्लू से हो चुकी थी. केवल मुंबई इससे प्रभावित नहीं हुआ था. रेलवे लाइन शुरू होने की वजह से देश के दूसरे हिस्सों में भी ये बीमारी तेजी से फैल गई. ग्रामीण इलाकों से ज्यादा शहरों में इसका प्रभाव दिखाई दिया.

READ  दुनिया के सबसे तेज़ कम्प्यूटर ने खोजा कोरोना को खत्म करने वाला रसायन

कैसे आया भारत में
बॉम्बे प्रेजिडेंसी में तेजी से फैलने के बाद इस वायरस ने उत्तर और पूर्व में सबसे ज्यादा तांडव मचाया. देश में 10 से 25 लाख लोग इस गंभीर फ्लू से प्रभावित हुए. दुनियाभर में इस बीमारी से मरने वालों में पांचवां हिस्सा भारत का था. बाद में, असम में इस गंभीर फ्लू को लेकर एक इंजेक्शन तैयार किया गया, जिससे कथित तौर पर हजारों मरीजों का टीकाकरण किया गया. जिसकी वजह से इस बीमारी को रोकने में कुछ कामयाबी मिली.

दोबारा भी फैला

1919 की शुरुआत में एक बार फिर से स्पैनिश फ्लू ने कहर बरपाया. जिसकी वजह से कई लोग इसके शिकार बने. भारत के ब्रिटिश के नियंत्रण वाले हिस्सों में इस बीमारी ने ज्यादा कहर मचाया. लगभग 14 लाख भारतीय इस महामारी में मारे गए थे. अब एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से लोग बेहद आशंकित हैं.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange