सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह मुफ्त करने वाला पहला देश बना लक्जमबर्ग
लक्जमबर्ग ने अपने निवासियों के लिए सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से मुफ्त कर दिया है. साथ ही ऐसा करने वाला वह दुनिया का पहला देश बन गया है. यूरोपीय संघ के छोटे और अमीर देशों में से एक लक्जमबर्ग ने कम कमाई वाले लोगों और बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया है. यह पहली बार है जब इस तरह के फैसले को पूरे देश में लागु किया गया है.
लक्समबर्ग सरकार का कहना है कि उनका यह उपाय देश के लगभग 40 प्रतिशत घरों को प्रभावित करेगा और इससे प्रति वर्ष लगभग 100 यूरो ($ 110) बचाने का भी अनुमान लगाया गया है. मुफ्त करने का सबसे बड़ा उद्देश्य सडक़ों पर भीड़भाड़ और वाहनों की संख्या कम करना है. इससे पर्यावरण की गुणवत्ता भी सुधरेगी.

