गणित में विराट कोहली को आते थे 3 नंबर, इग्जाम से बचने के लिए किया ये उपाय
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने 30 साल की उम्र में ही कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं. कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं. लेकिन एक बात है जिसका उन्हें आज भी दुःख है. कोहली स्कूल टाइम में हमेशा गणित में फेल हो जाते थे. कोहली ने यह बात एक चैट शो के दौरान कही. कोहली ने बताया कि गणित में उन्हें स्कूल में 100 में से तीन नंबर आते थे. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गणित की पेचीदगियां समझ नहीं आती थीं. कोहली ने यहां तक कहा कि वह समझ नहीं पाते थे कि आखिर कोई गणित पढ़ना ही क्यों चाहता है. ये बातें उन्होंने उन्होंने मशहूर अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बेनसिंगर के शो में कहीं.
कोहली ने कहा, ‘मैं कभी खुद को गणित के साथ जोड़ नहीं पाया. मुझे खेल समझ आता था और वही मेरे काम आया.’ कोहली ने कहा कि वह सिर्फ किसी तरह 10वीं क्लास में पास होना चाहते थे. कोहली ने कहा कि वह जानते थे कि 10वीं के बाद आप अपनी पसंद के विषय चुन सकते हैं. कोहली ने मजाक में कहा कि इसके बाद उन्होंने क्रिकेट में इतनी मेहनत की ताकि उन्हें दोबारा एग्जाम ने देना पड़े.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।