ऐसा अस्पताल जहाँ कदम रखते ही स्वस्थ महसूस करते हैं मरीज

Spread the love

हॉस्पिटल ऐसी जगह होती है जहाँ जाकर स्वस्थ इंसान भी बीमार महसूस करने लगता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सिंगापुर की एक फर्म ने ऐसा अस्पताल बनाया है, जहां आने से ही मरीजों का तनाव और बढ़ा ब्लड प्रेशर सामान्य हो जाता है.

दरअसल, सीपीजी कॉर्पोरेशन फर्म से कहा गया था कि ऐसा अस्पताल बनाएं, जिससे यहां आने से मरीज तनाव में न आएं. साथ ही यहां का माहौल देखकर उनका ब्लड प्रेशर ठीक हो जाए. इसके लिए फर्म ने समाधान निकाला. वह था-हरियाली. फर्म ने खू टेक पुआट अस्पताल में बड़े-बड़े कमरे बनाए और आसपास 1000 पौधे लगा डाले. इनमें 700 खुशबूदार हैं.

प्रकृति के बीच इलाज

फर्म का दावा है- हरियाली मेंटल-फिजिकल हेल्थ के लिए दवा का काम करती है. अब यहां मरीज सब्जियां उगाते और पौधों की देखभाल करते हैं. खू टेक पुआट सिंगापुर के पांच प्रमुख अस्पतालों में एक है. इनमें खू टेक पुआट के अलावा टैन टॉक सेंग अस्पताल, सिंगापुर जनरल अस्पताल, चांगी जनरल अस्पताल और नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल हैं.

फर्म डिजाइनर के सामने एक ऐसा अस्पताल विकसित करने का टास्क था, जो दूसरे अस्पताल से अलग हो. कंपनी ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. हाल ही में अस्पताल को लेकर हुए रिसर्च में दावा किया गया है कि यहां के प्राकृतिक वातावरण की बदौलत शारीरिक और मानसिक रोगियों में तेजी से सुधार हो रहा है. यहां की हरियाली और कई तरह की खुशबू की वजह से यह लोगों का फेवरेट प्लेस बन गया है.

अस्पताल का डिजाइन ऐसा है, जो मरीजों को प्रकृति के करीब रखता है. यहां बड़ी-बड़ी खिड़कियां, हवादार और खुले बरामदों के कारण 20 से 30 प्रतिशत अतिरिक्त ताजा हवा आती है. इस कारण अस्पताल में एसी और कूलर का भी कम से कम इस्तेमाल किया जाता है. अस्पताल के छत पर एक गार्डन भी बनाया है. इसमें 200 से अधिक प्रजातियों की वनस्पति लगी है. इनमें से 100 मध्यम ऊंचाई वाले फलदार पेड़ हैं. 50 सब्जियों के पौधे और 50 जड़ी बूटियों वाली वनस्पतियां हैं. इनकी देखभाल अस्पताल के वॉलिंटियर्स ही करते हैं. यहां से उत्पन्न सामग्री मरीजों के लिए काम आती है.

READ  हमेशा जवान बने रहना है तो ऐसे खाइए जीरा

 

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange