सेहत 2 मिनट | बोलते समय गले में दर्द, जानें क्या है थ्रॉट इन्फेक्शन | डॉ राजीव वर्मा
गले में इन्फेक्शन वायरस या बैक्टीरिया की वजह से होता है, जिसके कारण गले में दर्द, सूजन व जलन होने लगती है। गले में संक्रमण के मुख्य लक्षणों में गले में दर्द, खांसी, नाक बहना, बुखार और गर्दन में स्थित लसीका ग्रंथि की सूजन आदि शामिल है। इसके लक्षण और उपचार के बारे में जानकारी दे रहे हैं होमियोपैथी विशेषज्ञ डॉ राजीव वर्मा।
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।