भारत बनाम वेस्टइंडीज: लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट के लिए इन जगहों पर विजिट करें
आईसीसी विश्व कप में आज भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से होना है। मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। कैरेबियाई टीम ने विश्व कप के दौरान टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम का भाग्य उनके साथ नहीं रहा और करीबी मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में वेस्टइंडीज महज पांच रनों से हारा था। वहीं भारत अभी तक इस विश्व कप में अजेय रहने वाली इकलौती टीम है।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान के खिलाफ पिछला मैच काफी करीबी रहा था और भारत ने 11 रन से आखिरी में जीत दर्ज की थी। पिछले मैच में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली थी, लेकिन इस मैच में उनका खेलना संदिग्ध है, क्योंकि भुवनेश्नर कुमार फिट हो चुके हैं। भुवी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए थे और फिर पिछले मैच में नहीं खेल सके थे। वहीं नंबर-4 की पहेली एक बार फिर टीम इंडिया को परेशान कर रही है। विजय शंकर लगातार नंबर-4 पर फेल हुए हैं, ऐसे में टीम ऋषभ पंत को नंबर-4 पर उतारने का एक्सपेरिमेंट कर सकती है। जानिए कब, कैसे और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट-
27 जून, गुरुवार, सुबह 10.30 बजे (लोकल टाइम), सुबह 09.30 बजे (जीएमटी), दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार) यह मैच शुरू होगा।
लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत में लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स1, स्टार स्पोर्ट्स 1एचडी, स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी इन चैनलों पर होगा। वहीं इंग्लैंड में स्काय स्पोर्ट्स पर मैच का लाइव टेलिकास्ट देखा जा सकेगा।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार पर और इंग्लैंड में Sky Go पर आप देख सकेंगे।
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।