सुनील ग्रोवर का खुलासा इस वजह से कपिल शर्मा शो पर नहीं आये
सलमान खान और कैटरीना कैफ हाल ही में कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस फिल्म में सुनील ग्रोवर भी हैं। पहले खबर थी कि सुनील भी इस शो में सलमान के साथ आ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब सुनील ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है कि वो शो में क्यों नहीं आए।
सुनील ने कहा, ‘मेरा जाना कोई जरूरी नहीं था। जिस फिल्म में सलमान खान हैं, कैटरीना कैफ हैं तो मुझे नहीं लगता कि आपको प्रमोशन के लिए किसी और एलिमेंट की जरूरत है और मेरा मन भी नहीं किया जाने का तो मैं नहीं गया।’
सुनील से आगे पूछा गया कि क्या वो फिर कभी कपिल के साथ काम करेंगे तो सुनील ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कई बार डेस्टिनी होती है कि, आपका साथ किसी प्रोजेक्ट में किसी प्वाइंट तक होता है। ईश्वर ने चाहा तो जरूर कभी न कभी काम करेंगे। मुझे पहचान मिली, इतना प्यार मिला, इतना टाइम बिताया। वो बहुत-बहुत खूबसूरत यादें हैं जो मेरे साथ रहेंगी हमेशा।’