यहाँ सिर्फ 10 रूपये में खोलिए अकाउंट, सेविंग अकाउंट से ज्यादा मिलेगा ब्याज

Spread the love

ज्यादातर लोग रोज के खर्च में से कुछ पैसे बचाकर घर के गुल्लक मे या सेविंग अकाउंट में डाल देते हैं लेकिन इसे सही जगह निवेश कर बेहतर रिटर्न कमाया जा सकता है। मंथली सेविंग पर अच्छे रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस के रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) को चुन सकते हैं। पोस्ट ऑफिस का रेकरिंग डिपॉजिट 7.3 फीसदी का ब्याज दे रहा है। सैलरी क्लास और महिलाएं पोस्ट ऑफिस के मंथली सेविंग स्कीम यानी रेकरिंग डिपॉजिट का ऑप्शन ले सकते हैं, जहां अधिकतम रिटर्न मिल सकता है।

यहां मिल रहा है ज्यादा रिटर्न 
पोस्ट ऑफिस के रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में 7.3 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा है। वहीं, ज्यादातर बैंक एसबीआई, देना बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक और आंध्रा बैंक आदि 1 साल से 5 साल तक की आरडी पर 6.5 फीसदी से 7 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं। यानी बैंकों से ज्यादा फायदा पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट में है। वहीं बैंक के बचत खाते में 4 से 4.5 फीसदी तक ही ब्याज मिलता है।

10 रुपये से खुल जाता है अकाउंट


पोस्ट ऑफिस की आरडी का अकाउंट 10 रुपये खुल जाएगा। इसमें हर महीने कम से कम 10 रुपये और ज्यादा से ज्यादा कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं। जैसे घर में रखें किसी पर्स या गुल्लक में रोज कुछ न कुछ बचाकर डालते हैं, उसी तरह इस स्कीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे फायदेमंद है ये स्कीम
मान लिजिए कि आप अपने खर्च से कुछ न कुछ बचाकर रोजाना इस स्कीम में 100 रुपये निवेश करते हैं। इस लिहाज से आपका मंथली निवेश आरडी में 3000 रुपये हो जाएगा। यानी आप पांच साल में करीब 1.80 लाख रुपए निवेश करेंगे। आपका 5 साल बाद करीब 2.20 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। यानी 5 साल में कुल जमा पर आपको करीब 37,511 रुपये का ब्याज मिलेगा।

READ  पैलिओ और वेगन डाइट का कॉम्बो पेगान डाईट दिलाएगा मोटापे से छुटकारा

ऑनलाइन कर सकते हैं पेमेंट

डाकघर ने यह सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी)के जरिये दी है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को डाकघर में एक बार जाकर आरडी खाता से आईपीपीबी से लिंक (जोड़ना) करना होगा। इसके बाद आईपीपीबी खाते से ऑनलाइन या आईपीपीबी एप से आरडी की मासिक किस्त का भुगतान किया जा सकता है।

इन तरीकों को फॉलो कर किस्त का भुगतान करें 
1. सबसे पहले अपने बैंक खाते से आईपीपीबी खाते में पैसे डालें
2. इसके बाद डीओपी उत्पादों पर जाएं, वहां से आवर्ती जमा चुनें
3. अपना आरडी खाता संख्या और डीओपी ग्राहक आईडी भरें
4. इसके बाद किस्त की अवधि और राशि चुनें
5. राशि जमा होने पर आईपीपीबी मोबाइल एप इसकी जानकारी देगा

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange