कौन है वह अरबपति जिसने चुकाया 400 छात्रों का एजुकेशन लोन
अमेरिका में 400 छात्रों का 278 करोड़ का एजुकेशन लोन चुकाने वाले अरबपति कारोबारी रॉबर्ट एफ स्मिथ एक निजी इक्विटी फर्म विस्टा इक्विटी पार्टनर्स के संस्थापक हैं. स्मिथ अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित अफ़्रीकी अमेरिकी परोपकारी भी कहलाते हैं. स्मिथ की नेटवर्थ करीब 5 अरब डॉलर स्मिथ इससे पहले गोल्डमैन सैक्स में काम करते थे. 2000 में इस नौकरी को छोड़कर उन्होंने विस्टा की स्थापना की.
अटलांटा के मोरहाउस कॉलेज में स्टूडेंट्स के नाम अपने संबोधन के दौरान जब उन्होंने यह घोषणा की कि वे 2019 के लिए पूरे क्लास का एजुकेशन लोन खुद चुकायेंगे तो कुछ देर के लिए पूरी क्लास जैसे सकते में आ गयी और चारों तरफ सन्नाटा छा गया. लेकिन जब सबको एहसास हुआ कि स्मिथ मजाक नहीं कर रहे तो पूरी क्लास तालियों की गडगडाहट से गूँज उठी.
इन सभी स्टूडेंट में से कई बेहद गरीब परिवारों से हैं और उन्हें इस लोन को चुकाने में कई साल लग जाते लेकिन स्मिथ ने एक ही बार में उनके कंधे से सारा बोझ उतार दिया.