बीएमडब्ल्यू की 4th जनरेशन की एक्स5 एसयूवी भारत में लॉन्च, यहाँ जानें कीमत
बीएमडब्ल्यू ने चौथी जनरेशन की एक्स5 एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 72.9 लाख रुपये से शुरू है जो 82.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला ऑडी क्यू7, वोल्वो एक्ससी90 और मर्सिडीज-बेंज जीएलई से है।
कीमत (एक्स-शोरूम)
बीएमडब्ल्यू एक्स ड्राइव30डी स्पोर्ट: 72.9 लाख रुपये
बीएमडब्ल्यू एक्सड्राइव30डी एक्सलाइन: 82.4 लाख रुपये
बीएमडब्ल्यू एक्सड्राइव40आई एमस्पोर्ट: 82.4 लाख रुपये
एक्स5 एक्सड्राइव40आई में 3.0 लीटर का इनलाइन-6 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 340 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। एक्सड्राइव30डी में 3.0 लीटर का इनलाइन-6 डीज़ल इंजन लगा है, जो 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।