आईपीएल में चेन्नई की हार के बाद धोनी के लिए सचिन ने कही ये बात
सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के 12वें सीजन के फाइनल मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हराया और चौथी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया। मैच रविवार (12 मई) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच के बाद तेंदुलकर ने धौनी के विकेट को मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट बताया।
तेंदुलकर ने कहा, ‘मैच का सबसे बड़ा पल धौनी को रनआउट करना रहा। इसके अलावा बीच-बीच में जब भी जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए। खासकर लसिथ मलिंगा और कुणाल पांड्या के महंगे ओवर के बाद जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की। इसके अलावा लसिथ मलिंगा ने मैच का शानदार तरीके से अंत किया। मैच जीतने के लिए वो बहुत ही शानदार ओवर था।’
तेंदुलकर ने कहा, ‘हमने यहां जो दो फाइनल मैच खेले हैं उसमें छोटे लक्ष्य का बढ़िया तरीके से बचाव किया है। हम एक शानदार टीम हैं। इस टीम में अनुभवी और युवा क्रिकेटरों का शानदार मिक्स है। राहुल चाहर शानदार रहे। मैंने उनके खेलने से पहले उनके लिए अपना विचार रखा था। मुझे लगता है स्पिनरों ने शानदार काम किया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने पूरे टूर्नामेंट में हमारे लिए कुछ शानदार पारियां खेलीं।’ मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 148 रन ही बना सकी।