कोरोना पीड़ितों की मदद को भिड़ेंगे विश्वनाथन और आमिर | Aamir Khan vs Viswanathan Anand

Spread the love

आमिर खान ( Aamir Khan ) और विश्वनाथन आनंद ( Viswanathan Anand ) शतरंज के खेल में एक बार फिर आपस में भिड़ेंगे. दरअसल कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद के लिए चेस इंडिया इस मैच का आयोजन कर रहा है. इस मैच में आमिर खान के अलावा सिंगर अरिजीत सिंह और प्रोड्यूसर साजिद नाडियादवाल भी विश्वनाथन आनंद के साथ चैरिटी मैच खेलेंगे. चेस डॉट कॉम इंडिया, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन, अक्षय पात्र मिलकर ये इवेंट कर रहे हैं.

Youtube पर देख सकेंगे लोग

चेस डॉट कॉम इंडिया ने ट्वीट किया है कि जिस पल का आपको इंतजार था, वह घड़ी आ गयी है. आमिर खान, वर्ल्ड चैंपियन रह चुके आनंद के खिलाफ एक चैरिटी मैच खेलेंगे. इसे सफल बनाने के लिए दिल खोलकर मदद कीजिए. यह मैच 13 जून को शाम 5 बजे से होगा. जिसे Youtube पर टेलीकास्ट किया जाएगा।

इससे पहले भी आमिर और आनंद 2015 में एक मैच खेल चुके हैं. आनंद ने आमिर की तारीफ में कहा था कि उनकी बायोपिक के लिए आमिर खान परफैक्ट होंगे. उन्होंने कहा था कि आमिर शतरंज खेलते हैं और समझते हैं. वे अद्भुत एक्टर हैं.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  Spider-man no way home का Teaser हुआ जारी
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange