कॉकरोच की पप्पी का चैलेंज इंटरनेट पर हो रहा वायरल, जानिए क्या है यह चैलेंज
यदि आप प्रतियोगिता और चुनौतियों की तलाश कर रहे हैं, तो इंटरनेट के अलावा किसी अन्य स्थान पर बेहतर जगह नहीं है। इंटरनेट पर हर दूसरे दिन आपको कोई न कोई नया चैलेन्ज मिल जाएगा। आईस बकेट से लेकर mannequins to Harlem shake, Cinnamon and bottle flip, oven, kiki ये सब इंटरनेट पर चैलेंज सामने आ चुके हैं। हालांकि अधिकांश चैलेंजेस कुछ रचनात्मकता लिए हुए होते हैं लेकिन कुछ ऐसे विचित्र (bizarre) भी हैं जिनका लेकर कोई स्पष्टीकरण साफ नहीं है।
गिरते हुए सितारे चुनौती (Falling stars challenge) एक ऐसा उदाहरण है जहां हजारों यूजर्स ने अपने फर्जी पतन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और फॉलोवर्स और दोस्तों को भी ऐसा करने की चुनौती दी।
अब एक विचित्र चुनौती सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही है इसमें आपके चेहरे पर कॉकरोच डालना शामिल है। जैसे की उम्मीद थी वैसे ही नेटिज़न्स (netizens) ‘कॉकरोच चैलेंज’ की तस्वीरें ट्विटर और फेसबुक पर तेजी से प्रसारित कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर्स एलेक्स आंग (Alex Aung) ने 20 अप्रैल को अपने चेहरे पर कॉकरोच के साथ एक तस्वीर पोस्ट करने के बाद ये चैलेंज शुरू किया। उनके कैप्शन में लिखा था, “नई चुनौती, क्या आप ऐसा कर सकते हैं?” पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और अन्य यूजर्स ने अपने स्वयं के कॉकरोच चैलेंज फोटोज को शेयर करना शुरू कर दिया।
सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें लड़कियां भी खूब बढचढ कर हिस्सा लेती नजर आ रही हैं। अमूमन लड़कियों के बारे में माना जाता है कि उन्हें कॉकरोच से डर लगता है, लेकिन इस चैलेन्ज की तस्वीरें देखने के बाद आपकी यह गलतफहमी दूर हो जायेगी ।
चेहरे पर कॉकरोच रखकर सेल्फी लेने के मामले में लड़कियां लड़कों से भी कहीं आगे नजर आ रही हैं।
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।