प्यार में चोट खाए लोगों का म्यूजियम, खुलते ही दिलजलों की भीड़ उमड़ पडी
चीन के हार्बिन शहर में टूटे रिश्तों का अनोखा म्यूजियम खुला है। यहां ऐसा सामान रखा गया है, जो प्रेमियों ने अपने रिश्ते खत्म हो जाने के बाद भी संभाल कर रखे थे। खास बात यह है कि म्यूजियम को खुले 10 दिन ही हुए हैं, लेकिन अब तक यहां 15 हजार से ज्यादा प्रेमी जोड़े विजिट कर चुके हैं।
‘म्यूजियम ऑफ ब्रोकन रिलेशनशिप’ की मालिक लियू यान (25) हैं। उन्होंने पिछले महीने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मैसेज पोस्ट किया था। इसके जरिए उन्होंने लोगों से उनके ब्रेकअप से जुड़े तमाम तरह के सामान मंगाए थे। म्यूजियम के लिए ऐसे सामानों की तलाश थी, जिन्हें देखने के लिए लोग यहां तक आए।
सोशल मीडिया के जरिए मैसेज लाखों लोगों तक पहुंचा। इस दौरान उन्हें एक हजार से ज्यादा कॉल आए। यान ने लोगों की कहानियां सुनी और उनमें से 50 लोगों के लगभग 100 आइटम स्वीकार किए। ये 100 आइटम खास और यूनिक हैं। इन यूनिक चीजों में दर्जनों रेल टिकट से लेकर लेटर, एक जोड़ी जूते, एक की-पैड मोबाइल और एक शादी की ड्रेस शामिल हैं।
लियू टूर गाइड थी। उन्होंने कई बार लोगों की अधूरी लव स्टोरी सुनी और ब्रेकअप की अजीब वजह भी देखी। इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर यह म्यूजियम खोला। यान ने इसमें अपनी बचत के करीब 20 लाख रुपए लगाए हैं।
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।