एवेंजर्स एंड गेम के पोस्टर से वोटरों को कर रहे जागरूक
भारत विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों में से एक है. देश में आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान चल रहा है. चुनाव आयोग खासकर नए मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व से जोड़ने के लिए हर तरह से प्रचार प्रसार कर रहा है. इस बीच युवाओं के बीच एवेंजर्स एंड गेम की लोकप्रियता को देखते हुए इस फिल्म के पोस्टर का भी इस्तेमाल युवाओं को वोट देने के लिए प्रेरित करने को किया गया.
इस बार देश के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा युवा मतदाता शामिल हैं. वैसे तो मतदान सभी के लिए जरूरी है और इसके लिए चुनाव आयोग के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मतदान करने की भी अपील की है. अगर आप भी पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. आइए जानते है पूरा प्रोसेस –
ऐसे करें मतदान
- अगर आप भी पहली बार वोट डालने जा रहे है, तो आपको सबसे पहले वोटर लिस्ट (Voter List) में अपना नाम जांचना होगा.
- नाम जांचने के बाद आपको पोलिंग बूथ पर जाना होगा और वोट डालने के लिए अपना पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं.3. अगर आप किसी कारणवश पहचान पत्र ले जाना भूल जाते है, तो आप वोट नहीं डाल सकेंगे।
- जैसे ही आप पोलिंग बूथ में एंटर करेंगे, तो वहां मौजूद कर्मचारी आपकी अंगुली में नीली स्याही लगा देंगे।
- इसके बाद कर्मचारी आपको एक रजिस्ट्रर पर साइन करने को कहेंगे.अगर कोई भी व्यक्ति साइन नहीं कर पाते है, तो अंगुठा भी लगा सकते है।
- इसके बाद वहां मौजूदा कर्मचारी आपको वोट डालने की अनुमति देगा.अब आप अपनी पसंद की पार्टी या उम्मीदवार के लिए वोट डाल सकते है.
23 मई 2019 को लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम का ऐलान किया जाएगा.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।