नयी अवस्था की हुई खोज, जिसमें पदार्थ सॉलिड और लिक्विड दोनों रूप में रह सकेंगे एक साथ
अब तक पदार्थ की तीन अवस्थाएं ज्ञात हैं, ठोस द्रव और गैस. किसी ख़ास परिस्थिति में पदार्थ इनमें से किसी एक ही अवस्था में मौजूद रह सकता है. लेकिन अब एक नयी खोज हुई है. चीनी ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने पदार्थ की एक नयी अवस्था की खोज की है जिसमें परमाणु एक साथ ठोस और तरल दोनों स्वरुप में मौजूद रह सकते हैं. इस अवस्था को चेन मेल्टेड का नाम दिया गया है.
वैज्ञानिकों ने इस अवस्था को प्राप्त करने के लिए पौटेशियम पर अत्याधिक दवाब और तापमान का इस्तेमाल किया जिसके बाद इसके कुछ परमाणु तो ठोस अवस्था में ही रह गए जबकि कुछ पिघलकर द्रव स्वरुप में आ गए. यह खोज एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के द्वारा की गयी है. इसके लिए उन्होंने पावरफुल कम्प्युटर सिम्युलेशन का इस्तेमाल 20000 पौटेशियम परमाणुओं के ऊपर किया. रिसर्चर्स यह समझना चाहते थे कि अलग अलग परिस्थितियों में पौटेशियम के परमाणु किस तरह व्यवहार करते हैं.