एप्पल के 16 वर्षीय फैन ने किये कम्पनी के सर्वर हैक
एप्पल कम्पनी के एक 16 वर्षीय आस्ट्रेलियाई फैन ने स्वीकार किया है कि उसने कम्पनी का सर्वर हैक कर उसकी इन्टरनल फाइलें डाउनलोड की थी. उसने इसकी एक विचित्र वजह बताई है कि वह इस कम्पनी का सबसे बड़ा फैन है और एक दिन वह इसी कम्पनी के लिए काम करना चाहता है. इस किशोर ने कम्पनी का 90 जीबी डाटा स्टोर और ग्राहकों के अकाउंट एक्सेस किये थे. उसके बाद उसने इन डीटेल्स को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया था. इस दोषी किशोर को सितम्बर में सजा सुनाई जायेगी. हालांकि एप्पल ने बयान जारी कर कहा है कम्पनी को इस हैकिंग से कोई नुकसान नहीं हुआ है.
[amazon_link asins=’B01A8OD3S8,B01NCE2FHK’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8a2e161b-a34f-11e8-bd28-731b8331a326′][amazon_link asins=’B071DF166C,B07227KKSJ’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9ed1bfc3-a34f-11e8-a032-5beb58b9c485′]