कभी देखा है एक दिन में 16 सूर्योदय?
यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन से एक दिन में दिखने वाले 16 सूर्योदय का टाइमलैप्स वीडियो शेयर किया है. ईएसए के अनुसार यह अनोखा वीडियो एलेक्जेंडर ग्रस्ट ने रिकॉर्ड किया है. असल में पृथ्वी की कक्षा में परिक्रमा कर रहे आईएसएस के अन्तरिक्ष यात्री एक दिन में 16 बार सूर्योदय और 16 बार सूर्यास्त देखते हैं. यह हैरान कर देने वाला वीडियो यहाँ देख सकते हैं.
[amazon_link asins=’B06WWL4JD8,B01D4EYNUG,B00IHS3RGQ,B00FO6APKU’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’45f8e4c9-9a3a-11e8-9d40-b5f793350df4′]
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।