कमाई के मामले में टाइगर जिन्दा है से आगे चल रही है ‘1921’

Spread the love

सलमान खान ने टाईगर जिंदा है से बॉक्स ऑफिस मे ऐसी दहा़ड़ लगाई की देखने वाले उनको सिर्फ देखते ही रह गए। लेकिन एक बाद एक कमाई के जबरदस्त रिकॉर्ड बनाने के बाद अब कुछ ऐसा हुआ है जो आपको चौंका देगा। आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज हुई जिसमें 1921, कालाकांडी और मुक्काबाज शामिल थी। तीनों के मुकाबले में जरीन खान और करण कुंद्रा स्टारर फिल्म 1921 कमाई के मामले में सबसे आगे चल रही है। उससे भी ज्यादा चौंकाने वाले आकड़े तो ये हैं कि इस फिल्म नें सलमान खान की फिल्म टाईगर जिंदा है को कमाई के मामले में भी पीछे छोड़ दिया है। जी हां टाईगर जिंदा है लगातार एक महीने से कमाई कर रही है। जबसे 1921 रिलीज हुई है उसने टाइगर जिंदा है से ज्यादा कमाई करते हुए उसको पीछे छोड़ दिया है। छठे दिन की कमाई की बात करें तो सलमान की फिल्म ने जहाँ 1.2 करोड़ का बिजनेस किया तो वहीं 1921 ने इतने ही दिन में 1.12 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

टाईगर जिंदा है ने एक महीने के बाद अभी तक कुल 328 करोड़ का भारत में बिजनेस किया है जो वहीं 1921 ने अभी तक 10.50 करोड़ रुपए कमा लिए है।

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  अगले साल आयेगी एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर पार्ट 2
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange