पद्मावत के रिलीजिंग के लिए भंसाली पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
फिल्म पद्मावत के विभिन्न राज्यों में प्रदर्शन पर रोक को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुँच गए हैं. उनकी दलील है जब सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जा चुका है तो फिर इस तरह का कोई भी प्रतिबन्ध फिल्म की रिलीज पर कैसा लगाया जा सकता है. उधर चित्तौडगढ़ में राजपूत समुदाय द्वारा फिर से फिल्म का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. फिल्म रिलीज होने की स्थिति में राज्य सरकारों के लिए क़ानून व्यवस्था को बनाये रखना चुनौती हो सकता है इसको देखते हुए हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों ने फिल्म को इन राज्यों में रिलीज करने से मना कर दिया है.