क्या मानव कभी चाँद पर गया ही नहीं?
यूं तो हम सभी जानते हैं कि मनुष्य चांद पर भी अपने कदम रख चुका है, पर क्या वाकई यह भी एक पहेली है। कुछ वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं का मानना है कि इन्सान कभी चांद पर गया ही नहीं यह धरती पर ही बनाई गई एक फिल्म थी क्योंकि चांद पर वायु ना होने के बावजूद चांद की सतह पर लगाया गया ध्वज लहरा रहा था।