गेमिंग के शौकीनों को फेसबुक का तोहफा
फेसबुक ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए फेसबुक लाइव फीचर लॉन्च किया था, जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया था. अब जल्द ही फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग मैसेंजर गेम्स और वीडियो चैटिंग फीचर भी लाने वाला है.
फेसबुक ने हाल ही में इस फीचर का ऐलान करते हुए कहा कि ये फीचर गेमर्स के लिए काफी स्पेशल होगा. फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस नए फीचर की जानकरी दी है.
इस फीचर में यूजर्स लाइव स्ट्रीमिंग को रिकॉर्ड भी कर सकेंगे और उसे अपने प्रोफाइल पर दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे. फेसबुक के अनुसार फिलहाल इस फीचर की टेस्टिगं चल रही है और इसे जल्द ही यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा. फेसबुक ने बताया कि हर महीने करीब 24.5 करोड़ लोग फेसबुक लाइव वीडियो चैट करते हैं.
इस फीचर के आने के बाद यूजर्स गेम खेलते हुए चैटिंग कर सकेंगे. बता दें कि हाल ही में फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर ब्लड डोनेशन रजिस्ट्रेशन फीचर भी पेश किया था, जिसे भारत में काफी पसंद किया गया है.