गोल्ड का नया गाना मोनाबीना हुआ रिलीज
अक्षय कुमार और मौनी रॉय अभिनीत फिल्म गोल्ड का नया गाना ‘मोनोबीना’ रिलीज हो गया है. इस गाने को यासिर देसाई, शाशा तिरुपति, मोनाली ठाकुर और फरहाद भिवंडी वाला ने गाया है. इस गाने का संगीत तनिष्क बागची ने दिया है और बोल वायु ने लिखे हैं. स्वतंत्र भारत को हॉकी में मिले पहले ओलम्पिक गोल्ड मैडल पर आधारित गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज होगी. गोल्ड के साथ ही अक्षय के खाते में एक और साची घटनाओं पर आधारित फिल्म जुड़ गयी है. गौरतलब है कि अक्षय इससे पहले भी रियलिस्टिक फ़िल्में करते हैं.
[amazon_link asins=’B07417987C,B075FY4RWK,B01B51Z58O,B01N0WVC16′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’615fc693-9a39-11e8-892d-35ab7aa64bdd’]