डॉक्टर बने आयुष्मान खुराना, फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा ‘तैयार होकर निकले हैं’
आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) की शूटिंग शुरू कर दी है. आयुष्मान ने अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
तस्वीर में आयुष्मान मेडिकल स्टूडेंट के लुक में हैं और हाथ में एक किताब पकड़ी हुई है. किताब पर लिखा है- स्त्री-रोग-चिकित्सा. आयुष्मान ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- ‘डॉक्टर जी, तैयार हो कर निकले हैं, अब होगी शूटिंग.‘
https://www.instagram.com/p/CRfy3Jcp13s/?utm_medium=copy_link