खुद से शॉपिंग करता है यह Smart Dog, वीडियो देख कर रह जायेंगे हैरान
आपके घर में अगर डॉगी है, तो आप भी उसके साथ खेलते होंगे. उसे टहलाने ले जाते होंगे. उसकी केयर करते होंगे. कई Smart Dog तो अपने मालिक से अपनी अधिक केयर करवा लेते हैं. पर क्या आपका डॉगी आपके साथ खेलने के अलावा कोई और काम करता है. जरा सोचिए कि अगर आपको घर के कुछ जरूरी सामान की शॉपिंग करने का मन नहीं हो और आपका डॉगी उस सामान को जाकर ले आये तो. आप कहेंगे ऐसा हो ही नहीं सकता है. पर सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी को इतनी अच्छी ट्रेनिंग दी गयी है, कि उसे एक सिर्फ सामान की लिस्ट दे देने पर वह स्टोर से जाकर सामान ले आता है.
मालिक के बीमार पड़ने पर दवाएं भी लाकर देता है smart doggy
वह बैटरी वाली बच्चों की कार या बैटरी चालित बच्चों का स्कूटर भी आसानी से चला ले रहा है. यही नहीं मालिक की तबीयत खराब होने पर जरूरत पड़ने पर दवाएं भी लाकर दे रहा है. पड़ने पर वह मेडिसिन भी लाकर दे रहा है.
लोग कह रहे-काश ऐसा smart doggy हमारे पास भी होता
इस वीडियो को cultura colectiva plus फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. इस खबर के लिखे जाने तक इस वीडियो को एक करोड़ 40 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. इसे देख कर सभी लोगों का कहना है कि काश ऐसा डॉगी हमारे पास भी होता.