IIT Patna के खिलाड़ियों ने IIT रुड़की स्पोर्ट्स फेस्ट में जीते कई पदक

Spread the love

आईआईटी पटना के छात्र-छात्राओं ने हाल ही में आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स फेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. विभिन्न खेलों में भाग लेने वाली आईआईटी पटना की टीमों ने असाधारण कौशल, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते हैं.

कुछ प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैं:

IIT PatnaAthletics team
IIT Patna Athletics team (Photo : IIT patna Facebook)
IIT Patna Chess team (Photo : IIT patna Facebook)

शतरंज टीम ने रणनीति और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता.
एथलेटिक्स टीम ने कुल 6 पदक जीतकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया. इसके अलावा, कई एथलीट चौथे स्थान पर रहे, जो पदक जीतने से थोड़ा ही चूक गए. इन उपलब्धियों के लिए सभी पदक विजेताओं और प्रतिभागियों को संस्थान ने बधाई दी है. आईआईटी पटना का नाम रोशन करने वाले इन युवा खिलाड़ियों ने एक बार फिर साबित किया है कि शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ खेल-कूद में भी वे अव्वल हैं. इस तरह के प्रदर्शन से छात्रों का मनोबल बढ़ता है.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  56 सालों बाद एशियाड में 1500 मीटर रेस में भारत को मिला स्वर्ण
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange