IIT Patna के छात्र Rishabh Rathore ने नासा स्पेस ऐप्स चैलेंज में क्लाइमेट चेंज पर बनाया एप
पटना: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Patna) पटना के एक प्रतिभाशाली छात्र, ऋषभ राठौर ( Rishabh Rathore ) और उनकी टीम ने हाल ही में नासा स्पेस ऐप्स चैलेंज सीएच में भाग लेकर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. NE-AR: Naturalists Explorer – Augmented Reality नामक इस टीम ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एक अभिनव और शक्तिशाली ऐप और वेबसाइट तैयार की है.
दरअसल यह एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से क्लाइमेट चेंज के कारण इको सिस्टम में होने वाले बदलाव के बारे में रियल टाइम में डाटा उपलब्ध होता है. इसके लिए ऑगमेंटेड रियलिटी का इस्तेमाल किया गया है. इसके बेहतर सिमुलेशन की मदद से बदलाव को समझने में आसानी होती है. आइआइटी पटना ने पूरी टीम को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी है और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
Pingback: IIT Patna के खिलाड़ियों ने IIT रुड़की स्पोर्ट्स फेस्ट में जीते कई पदक | Word To Word