Karauta Jagdamba Sthan- जहां मां के साथ पीपल के पेड़ की होती है पूजा, संतान की इच्छा होती है पूरी
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः. कुछ ऐसी ही ध्वनि यहाँ के वातावरण में गूंजती हुई महसूस होती है. नमस्कार दोस्तों! आज हम आपको ले चल रहे हैं बिहार के एक बेहद खास और प्राचीन मंदिर में, जिसका नाम है करौटा का जगदम्बा स्थान.
करौटा का जगदम्बा स्थान मंदिर माँ जगदंबा को समर्पित है और शक्ति की उपासना का एक प्रमुख केंद्र है. माना जाता है कि यहां पूजा अर्चना करने से निःसंतान दंपति की मनोकामना पूरी होती है और उन्हें संतान की प्राप्ति होती है. आज हम दिखाने जा रहे हैं करौटा का जगदंबा स्थान. मंदिर का इतिहास और यहां कैसे पहुंचें यह जानने के लिए यह पूरा वीडियो देखिए.